इस मजहबी दुनिया में अपना दर्द छुपा रखा हूं- Hindi Dard Shayri

इस मजहबी दुनिया में अपना दर्द छुपा रखा हूं- Hindi Dard Shayri



दिल-ए-सुकून की तलाश में खुद को उलझा रखा हु,
इस भीड़ में भी तन्हाई से रिश्ता बना रखा हूं...!!

याद तो उसकी आज भी आती है यारो,
पर इस मजहबी दुनिया में अपना दर्द छुपा रखा हु...!!



_______________________________________________




नफरत है मुझे मजहब की देकेदारो से,
इनकी रस्म रिजावो से,

कमीनो ने अलग कर दिया उसको, मुझसे अपनी अपनी झूठी झूठी बातो से।





_______________________________________________


सलमान भाई मेरा घर भी कल्पना के घर से दूर ना था..
लेकिन कुछ उसके अपने लोगो को मेरा और कल्पना का मिलना मंजूर ना,

 हम उठा भी सकते थे कल्पना को उसके घर से,
लेकिन ये हमारे घर दस्तूर ना था।


_______________________________________________



अब तुझे न सोचू तो, जिस्म टूटने-सा लगता है..


एक वक़्त गुजरा है तेरे नाम का नशा करते~करते...!!














No comments:

Post a Comment

Contact Us

Name

Email *

Message *

Back To Top