Wafa Shayari in hindi

Wafa Shayari in hindi


 

जरा सी फुर्सत निकाल कर हमारा क़त्ल ही कर दो, 

यूँ तेरे इन्तजार में तड़प-तड़प के मरना हमसे नहीं होता।


+++Wafa Shayari+++


तेरी "याद' और मेरी ये "तन्हाई", 

बहुत खुश है ये दोनों एक दूसरे के साथ।


  +++Wafa Shayari+++



अब मैं समझा तेरे रुखसार पे तिल का मतलब,

दौलत ऐ हुस्न पे दरबान बिठा रखा है।

 

+++Wafa Shayari+++

 


 हुस्न भी तेरा, अदाएं भी तेरी, नखरे
भी तेरे,
शोखियाँ भी तेरी, कम से कम इश्क़ तो मेरा रहने दे।


+++Wafa Shayari+++



शायरी जुर्म नहीं शायरी शौक नही, 

यह एक सजा है महज़ दिलजलों के लिए।

+++Wafa Shayari+++


दोस्तो मुझे किसी के छोड़ जाने का दुख नहीं है,

 बस कोई ऐसा था जिस से यह उम्मीद ना थी।

+++Wafa Shayari+++


मेरी आँखो ने पकड़ा है, तुम्हे कई बार रंगे हाथ , 

इश्क करना तो चाहती हो, मगर घबराती बहुत हो.

+++Wafa Shayari+++


तेरा तस्सवुर सिर्फ़ दर्द की तस्दीक़ देता है, 

ये वो अहसास है जो बताता है अधूरा हूँ मैं।




No comments:

Post a Comment

Contact Us

Name

Email *

Message *

Back To Top