Hindi Love Shayari- हिंदी लव शायरी
Hindi Love Shayari- हिंदी लव शायरी
कहीं और सिर टिका लूँ तो आराम नहीं आता,
बेअक्कल दिल अच्छी तरह पहचानता है कन्धा तुम्हारा...!!
हिंदी लव शायरी
नक़ाब उठा कर जब भी वो
चमन से गुज़रती है,
समझ कर फूल उसके लबोँ
पर तितली बैठ जाती है।
Love Shayari
गुलशन तो तू है मेरा
बहारों का मैं क्या करूँ,
नैनों मैं बस गए हो आप
नज़ारों का मैं क्या करूँ।
Latest Love Shayari
हुस्न को तो शोहरत पसंद है,
वरना इश्क तो पर्दे की बात है।
लव शायरी
मुझ में बेपनाह
मुहब्बत के सिवा कुछ भी नही,
तुम अगर चाहो तो
मेरी साँसो की तलाशी ले लो।
Love Shayari
बहुत ही खूबसूरत हैं तेरे एहसास की खूसबू,
जितना भी सोचते हैं उतना ही महक जाते हैं।
No comments:
Post a Comment