कुछ दर्द सहने के काबिल नही होते,
दिलासा देते है लोग, हर वक़्त युही रोया ना करो,
मैं कैसे बताऊ, कुछ दर्द सहने के काबिल नही होते।।
तेरी वफ़ा को सलाम
हम तो जल गए तेरी मोहब्बत में मोम की तरह,
अगर फिर भी हम बेवफा है, तो तेरी वफ़ा को सलाम।।
वो मेरे हिस्से में नही आया,
वो शख्स मेरी हर कहानी हर किस्से में आया...!!
जो मेरा होकर भी मेरे हिस्से में नही आया...!!



No comments:
Post a Comment